Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
two indian national lok Dal workers shot dead after unknown assailants opened fire
Home Chandigarh इनेलो नेता के फॉर्म हाउस पर दो लोगों की गोली मारकर हत्या

इनेलो नेता के फॉर्म हाउस पर दो लोगों की गोली मारकर हत्या

0
इनेलो नेता के फॉर्म हाउस पर दो लोगों की गोली मारकर हत्या
two indian national lok Dal workers shot dead after unknown assailants opened fire
two indian national lok Dal workers shot dead after unknown assailants opened fire
two indian national lok Dal workers shot dead after unknown assailants opened fire

सिरसा/चंडीगढ़। सिरसा के चौटाला गांव में बुधवार की रात्रि में किन्नू प्लांट के सह मालिक व उसके साथी की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

हत्यारों ने मौके पर दो दर्जन से ज्यादा राउंड तक फायरिंग की, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच प्रारम्भ कर दी है।

मामला हाईप्रोफाइल होने के कारण पुलिस के उच्चाधिकारी खुद मामले पर निगाह रखे हुए हैं। जानकारी के अनुसार, बुधवार की रात्रि में लगभग दस बजे किन्नू फॉर्म के मालिक प्रदीप गोदारा व सह मालिक अमित सहारण तथा उनके दोस्त सतबीर बिश्नोई फॉर्म हाउस पर बैठकर किसी विषय पर बातचीत कर रहे थे।

रात्रि में लगभग दस बजे के बाद प्रदीप गोदारा फार्म से चले गए। इसी बीच उनकेे जाते ही कार में सवार होकर फार्म हाउस पहुंचे युवकों ने सीधे प्रदीप के ऑफिस में गोलियां बरसानी प्रारम्भ कर दी।

हमलावरों ने लगभग दो दर्जन से अधिक बार फायरिंग की, जिससे कमरे में मौजूद अमित व सतबीर की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद हमलावर मौके से फरार हो गए।

जिस वक्त यह घटना घटी उस वक्त फार्म हाउस में सैकड़ों लोग काम कर रहे थे लेकिन हमलावारों के डर से कोई भी बचाव में आगे नहीं आया।

फार्म हाउस पर काम करने वाले कर्मचारियों ने तत्काल पूरे मामले की सूचना प्रदीप व पुलिस को दी। इस पर तत्काल प्रदीप व पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

सूत्रों के अनुसार प्रदीप गोदारा हरियाणा के नेता प्रतिपक्ष अभय चौटाला के काफी करीब हैं तथा हमलावर उनको ही निशाना बनाने आए हुए थे। मामला हाईप्रोफाइल होने के कारण एसपी सतेन्द्र गुप्ता खुद पूरे प्रकरण पर निगाह रखे हुए हैं।

उन्होंने रात्रि में लगभग बारह बजे दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल भिजवा दिया था लेकिन गुरुवार को खबर लिखे जाने तक शवों का पोस्टमार्टम नहीं हुआ था।