Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
मेरठ : त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग में दो युवकों की हत्या – Sabguru News
Home Breaking मेरठ : त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग में दो युवकों की हत्या

मेरठ : त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग में दो युवकों की हत्या

0
मेरठ : त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग में दो युवकों की हत्या
2 jamia students found dead near ghaziabad, police suspect love triangular
2 jamia students found dead near ghaziabad, police suspect love triangular
2 jamia students found dead near ghaziabad, police suspect love triangular

मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद के मुंडाली थाना क्षेत्र में जिसौरा गांव से अपहृत हुए दो छात्रों के शव शनिवार को गाजियाबाद के मसूरी की नहर के पास झाड़ियों से पुलिस ने बरामद किए। दोनों युवक दिल्ली के जामिया मिलिया के छात्र बताए गए हैं, जो बीती 10 अप्रैल से ही गायब चल रहे थे।

जानकारी के अनुसार पुलिस ने मामले में शामिल तांत्रिक अय्यूब से पूछताछ की, जिसमें फिल्मी तरीके से अंजाम दी गई इस घटना में तांत्रिक अय्यूब ने बताया कि छात्र बाबर का गांव की युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था, उसी युवती से गांव के अन्य विवाहित युवक हैदर के भी संबंध थे।

हैदर ने बाबर को रास्ते से हटाने के लिए गांव के ही तांत्रिक अय्यूब को दस लाख रुपये का लालच देकर बाबर को नोएडा बुलवाया। इस पर तांत्रिक अय्यूब ने बाबर से कहा कि वह उसे ऐसा ताबीज बनाकर दे सकता है, जिससे उसकी प्रेमिका उसके वश में हो जाएगी और कहीं नहीं जाएगी।

प्रेमिका को हासिल करने का ताबीज लेने के लिए बाबर अपने साथी सद्दाम को लेकर तांत्रिक के पास नोएडा पहुंचा। जहां तांत्रिक अय्यूब ने दोनों को कोल्ड ड्रिंक में बेहोशी की दवा दे दी। बाबर और सद्दाम के बेहोश होने के बाद वहां छिपे हैदर ने दोनों की गला दबाकर हत्या कर दी।

हत्या के बाद लाश को नहर के पास की झाड़ियों में फेंक दिया गया। तांत्रिक अय्यूब से मुख्य आरोपी हैदर के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। इसके अलावा पुलिस हैदर को पकड़ने के लिए गांव में भी जानकारी जुटा रही है।

यह भी पढें

सेक्स क्राइम की और न्यूज के लिए यहां क्लीक करें
देह व्यापार संबंधी न्यूज के लिए यहां क्लीक करें