जयपुर। राजस्थान पुलिस की एसओजी इकाई ने जोधपुर नेशनल यूनिवर्सिटी के पूर्व चैयरमेन कमल मेहता एवं विश्वविद्यालय के वर्तमान परीक्षा नियंत्रक एल. सी. गहलोत को फर्जी अंकतालिका व डिग्री धारकों को आगामी वर्षों की परीक्षा आयोजित कर उन्हें वैध ठहराने के आरोप साबित होने पर जोधपुर से गिरफ्तार किया गया है।
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, एटीएस एवं एसओजी डॉ. आलोक त्रिपाठी ने बताया कि बताया कि एसओजी को सूचना प्राप्त हुई कि उपरोक्त फर्जी करार दी गई अंकतालिकाओं को वैधानिक रूप देने के लिए मेहता ने विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक एवं कार्यकारी रजिस्ट्रार एल. सी. गहलोत व अन्य लोगों द्वारा उन्हीं में से सैकड़ों छात्रों को आगामी वर्षों की अंकतालिका देने के मामले की सूचना मिलने के बाद प्राथमिक जांच की गई और शिकायत सहीं पाए पर एक नया प्रकरण दर्ज किया गया।
डा. त्रिपाठी ने कहा कि अनुसंधान से पाया गया कि ऐसे छात्रों का इस विश्वविद्यालय में कोई पंजीकरण नहीं है। गौरतलब है कि अाियुक्त कमल मेहता पूर्व में भी वैशाली अरबन कॉपरेटिव बैंक घोटाले में अरेस्ट हो चुका है।