Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
भोपाल : एसिड से भरा टैंकर कार पर पलटा, दो की मौत – Sabguru News
Home Headlines भोपाल : एसिड से भरा टैंकर कार पर पलटा, दो की मौत

भोपाल : एसिड से भरा टैंकर कार पर पलटा, दो की मौत

0
भोपाल : एसिड से भरा टैंकर कार पर पलटा, दो की मौत
two killed as acid tanker turns on car in bhopal-indore highway
two killed as acid tanker turns on car in bhopal-indore highway
two killed as acid tanker turns on car in bhopal-indore highway

भोपाल। भोपाल-इंदौर हाईवे पर तेज रफ्तार एसिड से भरे टैंकर और कार के बीच भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में टैंकर कार के ऊपर पलट गया, जिसमें कार सवार दो युवकों की मौत हो गई व अन्य पांच गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।

जानकारी के मुताबिक, सोमवार सुबह सीहोर जिले के आष्टा के पास से तेज रफ्तार एसिड से भरे टैंकर इंदौर की ओर जा रहा था। इस दौरान सामने से आ रही महिंद्रा गाड़ी के बीच भीड़त हो गई। भोपाल-इंदौर हाईवे पर आमने-सामने की हुई इस टक्कर के बाद टैंकर कार पर ही पलट गया। जिससे कार में सवार लोगों में दो की मौत हो गई। वहीं, पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने कढ़ी मशक्कत के बाद कार में फंसे शवों और घायलों को बाहर निकाला। इसके लिए पुलिस को करीब तीन घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाना पड़ा। वहीं पुलिस को टैंकर के नीचे दबी कार को निकालने के लिए जेसीबी मशीन बुलानी पड़ी।

पुलिस ने मृतकों के शवों को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। मृतकों की पहचान भोपाल के रहने वाले जितेंद्र विश्वकर्मा और उनके साले के रूप में हुई है। साथ ही सभी घायलों को अस्पताल में इलाज किया जा रहा है जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।