भुवनेश्वर। कटक के काठजोडी रेलवे स्टेशन पर पैसंजर ट्रेन व मालवाहक ट्रेन के बीच हुए दुर्घटना में दो लोगों की मौत हुई है तथा 27 घायल हुए हैं।
मृतक यात्रियों का पोस्टमार्टम शुक्रवार को होगा और उसके बाद शव उनके परिजनों को सौंपा जाएगा। मृतकों की पहचान जीआरपी कर्मचारी अमूल्य महांति व रंजीत दास के रुप में की गई है। जिला प्रशासन से जुडे सूत्रों ने यह जानकारी दी है।
उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में कुल 27 लोग घायल हुए थे। इन्हें कटक स्थित एससीबी मेडिकल कालेज व अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसमें से 10 यात्रियों को चिकित्सा के बाद छोड दिया गया है।
शेष 17 घायलों का इलाज चल रहा है। इनमें छह महिलाएं शामिल हैं। चिकित्सा व्यवस्था की देखरख के लिए मेडिकल सुपरिटेंडेंट के नेतृत्व में विभिन्न विभागों के विशेषज्ञों की टीम गठित की गई है।
उधर कटक-बारंग रुट पर ट्रेन की आवाजाही रात भर बाधित रही। शुक्रवार की सुबह इस रुट पर ट्रेनों की आवाजाही सामान्य होने की खबर है।
उल्लेखनीय है कि गुरुवार की शाम को काठजोडी स्टेशन पर एक मालवाहक ट्रेन व पैंसजर ट्रेन के बीच दुर्घटना हो गई थी। इसके बाद ओड्राफ की टीम, अग्निशमन विभाग, एनआरडीएफ तथा स्थानीय लोगों की सहायता से बचा कार्य किया गया था।