Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
जैश-ए-मोहम्मद के धमकी भरे खत के बाद आगरा में बम विस्फोट - Sabguru News
Home UP Agra जैश-ए-मोहम्मद के धमकी भरे खत के बाद आगरा में बम विस्फोट

जैश-ए-मोहम्मद के धमकी भरे खत के बाद आगरा में बम विस्फोट

0
जैश-ए-मोहम्मद के धमकी भरे खत के बाद आगरा में बम विस्फोट
two low intensity blasts near agra cantonment railway station, no damage
two low intensity blasts near agra cantonment railway station, no damage
two low intensity blasts near agra cantonment railway station, no damage

आगरा। हर साल की भांति इस वर्ष भी ताज महोत्सव की जहां एक ओर तैयारियां चल रही थी तो वहीं दो बम विस्फोट होने से ताज नगरी में दहशत फैल गई। घटना के बाद शहर पुलिस में हड़कम्प मच गया। जांच के लिए बीडीएस के साथ आलाधिकारी घटनस्थल पर मौके से पहुंचे।

सुरक्षा को मददेनजर शहर में एसएसपी ने अलर्ट जारी कर दिया। गौरतलब है कि बीते गुरुवार को भंडई के पास पुलिस के हाथ एक धमकी भरा खत लगा। यह खत आंतकी आईएसआईएस के आंतकी संगठन जैश ए मोहम्मद का था। उसमें लिखा था कि उनका मंसूबा भारत में आंतक फैलाना हैं।

इसके लिए वह सबसे पहले भारत की धरोहर ताज को उड़ा देंगे। ऐसे धमकी भरे खत मिलने से पुलिस महकमें हड़कम्प मच गया। मामले की जांच के लिए खुफिया विभाग के साथ एटीएस सक्रिय हो गई और ताज को पुलिस की सुरक्षा में ले लिया गया।

छावनी बना आगरा शहर में शनिवार की सुबह दो धमाके होने सनसनी फैल गई। पहला धमाका आगरा रेलवे कैंट स्थित सराय ख्वाजा में हुआ है तो दूसरी घटना एक घर में हुई। दो जगह हुए बम विस्फोट की खबर से ताज नगरी घुमने आए विदेशी सैलनियों के साथ स्थानीय लोग दहशत बन गई है।

वहीं इस घटना के बाद आगरा एसएसपी समेत कई बड़े अधिकारी घटनास्थल पर जांच के लिए बीडीएस टीम के साथ पहुंचे। वह अपनी जांच कर रही हैं। खबर लिखे जाने तक पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही थी, तो वहीं घटना के बाद इलाके में पुलिस ने गश्ती और चौकसी बढ़ा दी गई हैं।

राजधानी समेंत प्रदेश हाई अलर्ट आगरा ताज नगरी में हुए दो बम विस्फोटों के बाद राजधानी समेत पूरे प्रदेश में डीजीपी जावीद अहमद ने हाई अलर्ट कर दिया हैं। उन्होंने बताया कि आगरा में हुए बम विस्फोट को देखते हुए पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट किया है। तो वहीं राजधानी होने वाले सीएम शपथ ग्रहण को लेकर सुरक्षा और कड़ी कर दी गई हैं।