पणजी। गोवा में धर्मस्थलों पर तोड़फोड़ की रहस्यमय घटनाएं गुरुवार को भी जारी रहीं। दक्षिणी गोवा के दो गांवों में कैथोलिक क्रॉस को तोड़े जाने की घटना सामने आई है।
पुलिस अधीक्षक चंदन चौधुरी ने संवाददाताओं से कहा कि शेल्वोनन व क्यूपेम गांवों में गुरुवार की सुबह क्रॉस को तोड़े जाने की घटना का पता चला है। अधिकारी ने कहा कि हम दोनों मामले की जांच कर रहे हैं।
पुलिस महानिदेशक मुक्तेश चंदर ने गुरुवार को रात्रि गश्त के लिए भारतीय रिजर्व बटालियन की दो पलटनों की तैनाती की।
बीते कुछ हफ्तों से दक्षिण गोवा जिले में कैथोलिक चिन्हों व हिंदू प्रतिमाओं को तोड़ने के सात मामले सामने आ चुके हैं।
मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने असामाजिक तत्वों पर सांप्रदायिक गड़बड़ी फैलाने के लिए तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि इस तरह की चीजों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
पुलिस के पारंपरिक तरीकों से मामलों की जांच के लिए कहने के अलावा मुख्यमंत्री ने गोवा पुलिस को असामाजिक तत्वों को पड़कने के लिए चौबीसों घंटे की राज्य की मैपिंग हासिल करने के लिए गूगल से संपर्क करने का निर्देश दिया है।