गुवाहाटी/दिल्ली। भारतीय विमानन कंपनी इंडिगो एयरलाइंस के दो विमान मंगलवार की रात करीब आठ बजे हवा में एक दुसरे से टकराते बचे लेकिन पायलट की सतर्कता के चलते बड़ी दुर्घटना होते-होते बची। फिर भी छह लोग घायल हो गए जिन्हें चिकित्सीय सहायता की जरुरत पड़ी।
इंडिगो एयरलाइन्स ने हिंदुस्थान समाचार को बताया कि मुंबई से गुवाहाटी आ रहा विमान 6ई-813 खराब मौसम के चलते राडार में नहीं आ पा रहा था। वहीं दूसरी ओर चेन्नई से गुवाहाटी आ रहा इंडिगो का ही विमान 6ई-136 उसे हवा में क्रास कर गया। लेकिन विमान के पायलट द्वारा अत्याधुनिक ट्रैफिक क्लाइशन एवाइडेंस सिस्टम ऑन करने से संभावित दुर्घटना टल गई।
इंडिगो प्रवक्ता के मुताबिक मुंबई-गुवाहाटी विमान में 113 यात्री थे, वहीं गुवाहाटी-चेन्नई फ्लाइट में 92 यात्री थे। दोनो विमानों में दो नवजात शिशु भी थे। इस घटनाक्रम में विमान बुरी तरह से हिल गए थे, जिससे दो क्रू सदस्यों को हल्की चोंटें आई, वहीं चार यात्रियों ने बैचेनी महसूस की। जिन्हें गुवाहाटी एयरपोर्ट पर तैनात एम्बुलेंस और डॉक्टर्स की मदद से चिकित्सीय मदद दी गई।
इस संबंध में जब गुवाहाटी एयरपोर्ट निदेशक से संपर्क साधा, तो उन्होंने मीटिंग में होने का हवाला देते हुए बात करने से इंकार कर दिया। वहीं गुवाहाटी एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने इस घटना के हिंदुस्तानी एयरस्पेस में होने से ही इंकार करते हुए इसे पडो़सी देश बांग्लादेश की राजधानी ढाका में होना बताया।