जैसलमेर। इंटेलीजेंस ब्यूरो ने जैसलमेर के दो लोगों को जासूसी के आरोप में शुक्रवार रात हिरासत में लिया है।
बताया जाता है कि ये थार एक्सप्रेस से पाकिस्तान जाने वाले थे। इससे पहले दोनों को दबोच लिया गया। इन पर आतंकी गतिविधियों में लिप्त रहने के साथ सामरिक महत्व की सूचनाएं पाकिस्तान पहुंचाने का संदेह है।
गिरफ्तार युवकों में एक सदीक खां निवासी चंगानियों की बस्ती दूसरा जानू खां शाहगढ़ का रहने वाला बताया जा रहा है। खुफिया एजेंसियों की संयुक्त पूछताछ के बाद जानू खां को छोड़ दिया गया वहीं सदीक खां से पूछताछ जारी है। सूत्रों के अनुसार सदीक खां पाकिस्तान जा रहा था और उसके पास से कई अहम सैन्य दस्तावेज भी बरामद हुए हैं।
आईबी के अधिकारी ने बताया कि दोनों युवकों पर लंबे समय से नजर रखी जा रही थी। शुक्रवार रात दोनों युवक थार एक्सप्रेस से पाकिस्तान जाने की तैयारी में थे। उससे पहले ही आईबी की टीम ने दोनों को पकड़ लिया। दोनों से पूछताछ की जा रही है।