अजमेर/जयपुर। अजमेर जिले के आर्दश नगर थाना इलाके में तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रक ने पुलिस जीप को टक्कर मार दी। इस हादसे में दो पुलिसकर्मियों की मौके पर ही मौत हो गई और तीन पुलिस कर्मी घायल हो गए।
सूचना मिलने के बाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां एक पुलिस जवान की हालत गम्भीर बताई जा रही है। ट्रक चालक अन्धेरे का फायदा उठाते हुए ट्रक को वहीं छोड़ फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक जब्त कर चालक की तलाश शुरू कर दी है।
अजमेर एसपी डॉ. नितिन दीप ने बताया कि मंगलवार देर रात कन्ट्रोल रूम से सूचना मिली कि जयपुर में किसी व्यापारी के अपहरण हो गया और अपहरणकर्ता अजमेर की तरफ किसी लक्जरी से भाग रहे हैं।
सूचना मिलने पर जिले में नाकाबंदी करवाई गई थी जिस पर आदर्श नगर थाने में तैनात पांच पुलिसकर्मियों ने थाना इलाके में स्थित पुलिया के पास ब्यावर रोड़ पर रात करीब दो बजे के आस-पास तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रक ने नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो ट्रक ने नाकाबंदी तोड़ते हुए पुलिस जीप को टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर से जीप तीन बार पलटी खाते हुए फिर से सीधी हो गई।
हादसे में नाकाबंदी कर रहे पुलिस कांस्टेबल लक्ष्मी नारायण (35) व बाबूराम (40)निवासी सीकर की मौके पर मौत हो गई।
वहीं अन्य पुलिस कास्टेबल हेमन्त (28) जगमाल मीणा (30) व दीवान निरजंन (29) गम्भीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां एक जवान की हालत गंभीर बताई जा रही है। ट्रक पाली जिले का है और उसमें सब्जियां लदी हुई थी।