नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कलकत्ता पुलिस के साथ मिलकर एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है, जबकि एक संदिग्ध को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। दोनों से स्पेशल सेल की टीम पूछताछ कर रही है।
दिल्ली पुलिस के अधिकारी के अनुसार पकड़े गए संदिग्धों की पहचान मोहम्मद इदरीस और मोहम्मद इलयास के रूप में हुई है। दोनों भारत के पड़ोसी देश म्यांमार के रहने वाले हैं। दोनों पर फर्जी पासपोर्ट बनाने का आरोप है।
पुलिस को अब इन दोनों के साथियों की तलाश है। दोनों को आमने सामने बैठाकर पूछताछ की जा रही है। सूत्रों के अनुसार मो.इद्रीस को जमात-उल-मुजाहिद्दीन का सदस्य माना जा रहा है। जिसकी तलाश में सेल समेत अन्य सुरक्षा एजेसियां छापेमारी कर रही थी। उसे कलकत्ता से रिमांड पर दिल्ली लाया गया है।
सूत्रों की मानें तो दोनों पर फर्जी पासपोर्ट बनाने का आरोप है। सूत्र बताते हैं कि पिछले ही हफ्ते स्पेशल सेल को सूचना मिली थी कि मोहम्मद इदरीस कलकत्ता के भूरा बाजार इलाके में कहीं पर छिपा हुआ है।
शनिवार को सेल की टीम कलकत्ता पहुंची और कलकत्ता पुलिस को मामले की जानकारी दी। दोनों की सांझा टीम ने मौके पर पहुंचकर मो इद्रीस को गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर दिल्ली से उसके एक अन्य साथी को पकड़ा।
सूत्रों की मानें तो दोनो हैदराबाद में पिछले एक महीने से ठहरे हुए थे। कुछ ही दिन पहले मो.इद्रीस कलकत्ता आया था। यहां पर वह अपने कई साथियों से भी मिला था।
सूत्र बताते हैं कि मो इद्रीस ढाका में होले आर्टीसन कैफे मामले में भी शामिल रहा है। वहीं पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी का कहना है की अभी दोनों की आतंकी होने की कोई पुख्ता साक्ष्य नहीं मिला है। फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।