सबगुरु न्यूज-नई दिल्ली। पटियाला हाउस कोर्ट परिसर में बुधवार को जेएनयू प्रकरण के आरोप में गिरफतार जेएनयू के अध्यक्ष कन्हैया कुमार को पेश करने से पहले वकीलों के दो गुट आपस में भिड गए। दोनों गुटों में आपस में धक्कामुक्की भी हुई।
कन्हैया का पुलिस रिमाण्ड पूरा होने पर उसे पेश करने से पहले पटियाला हाउस के गेट नम्बर दो पर वकीलों को एक गुट हाथ में तिरंगा लेकर पहुंचा। इस गुट में शामिल वकील भारत माता की जय, वंदे मातरम के नारे लगा रहे थे। इसी दौरान कन्हैया कुमार के पक्ष में कुछ वकीलों का समुह आया और वह इन वकीलों से बहस करने लगा।
उनका कहना था कि वह देशद्रोही है या नहीं है यह न्यायालय को तय करने दो। इनकी बहस इतनी बढी की हाथापाई में बदल गई। माहौल बिगडता देख दिल्ली पुलिस ने वकीलों को वहां से हटाया, लेकिन समाचार लिखे जाने तक नारेबाजी जारी थी।
जेएनयू विद्यार्थी भी पहुंचे
कन्हैयाकुमार की पेशी से पहले दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में जेएनयू के विद्यार्थी भी पहुंच गए। वह लोग भी कन्हैयाकुमार के समर्थन में नारेबाजी करते नजर आए।