इस्तांबुल। तुर्की के इस्तांबुल शहर में स्थित अतातुर्क अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इस सप्ताह हमला करने वाले आत्मघाती हमलावरों में से दो हमलावर रूस के थे। यह जानकारी तुर्की के मीडिया के हवाले से मिली है।
सरकार समर्थक मेनी अनादोलू समाचार एजेंसी के मुताबिक दो संदिग्ध रूसी हमलावरों की पहचान रकीम बुल्गारोव और वादिम ओस्मानोव के रूप में की गई है।
इस हमले की जांच कर रही एजेंसियों को हमले में कुख्यात अखमद चतायेव के संलिप्त होने का शक भी है। चतायेव संयुक्त राष्ट्र संघ की प्रतिबंधित सूची में शामिल है। अन्य हमलावरों के किर्गिस्तान और उज्बेकिस्तान के होने की संभावना है, हालांकि फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।
यूरोप और दुनिया के व्यस्ततम हवाई अड्डों में शामिल अतातुर्क हवाई अड्डे पर हुआ यह हमला तुर्की में इस वर्ष का यह सबसे बड़ा आतंकवादी हमला था।
हमलावरों ने मंगलवार को पहले हवाई अड्डे के बाहर गोलीबारी कर दहशत का माहौल पैदा किया, फिर टर्मिनल भवन में जाकर विस्फोट कर अपने आपको उड़ा लिया था। तीसरे हमलावर ने हवाई अड्डे के प्रवेश द्वार पर ही विस्फोट कर लिया।
इस हमले में 42 लोगों की मौत हो गई थी और 239 लोग घायल हो गए थे। इस बीच तुर्की पुलिस ने मामले से जुड़े संदिग्धों की धरपकड़ तेज करते हुए विभिन्न स्थानों पर छापा मारकर इस्लामिक स्टेट से जुड़े 11 और लोगों को गिरफ्तार किया है।