हरिहरपाडा (मुर्शिदाबाद)। मुर्शिदाबाद के हरिहरपाडा थाना अंतर्गत रुकुनपुर केलाबागान पाडा में मंगलवार को सुबह से ही तृणमूल के दो गुटों के बीच संघर्ष चल रहा है जिसमे दो लोगों की मौत हुई है।
दोनों गुटों के बीच जमकर गोलीबारी और बमबाजी होने से इलाके में उत्तेजना का माहौल है। इलाके में हरिहरपाडा थाने की पुलिस के जवान गश्त लगा रहे हैं। मृतकों में एक नाम रहमत शेख है जबकि दूसरे की पहचान नहीं हो पायी है।
मिली जानकारी के अनुसार इलाके में दखल करने को लेकर कुछ वर्षों से दोनों गुटों के बीच आपसी झडपें होती रहती थीं लेकिन इस बार इसने विकराल रूप ले लिया।
बताया जाता है पिछले तीन वर्षों में इलाके में दखल करने के लिए हसन औ़र इमाम गिरोह के बीच हुए संघर्ष में पांच लोगों की जान जा चुकी है।
हसन पहले तृणमूल में था लेकिन बाद में वह सीपीएम में चला गया और फिर तृणमूल कांग्रेस में लौट आया। दूसरी ओर, इमाम का दल पुराने तृणमूल समर्थक के रूप में इलाके में परीचित है।
सोमवार रात से ही पूरे इलाके में उत्तेजना का माहौल है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस ने अगर मामले को अगर गंभीरता से लिया होता तो घटना पर रोक लगायी जा सकती थी।
पुलिस ने अपने प्राथमिक अनुमान में बताया कि दूसरा व्यक्ति किसी बाहर के इलाके का है। जिले के पुलिस सुपर मुकेश कुमार ने बताया कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।