Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
two trains came on the track at shrirampur railway station in hooghly
Home Breaking एक ही ट्रैक पर दो ट्रेन, चालक की तत्परता से बड़ा हादसा टला

एक ही ट्रैक पर दो ट्रेन, चालक की तत्परता से बड़ा हादसा टला

0
एक ही ट्रैक पर दो ट्रेन, चालक की तत्परता से बड़ा हादसा टला
two trains came on the track at shrirampur railway station in hooghly
two trains came on the track at shrirampur railway station in hooghly
two trains came on the track at shrirampur railway station in hooghly

हुगली। हुगली जिले के श्रीरामपुर स्टेशन पर एक बड़ा हादसा होते-होते रह गया। शनिवार देर शाम श्रीरामपुर स्टेशन के चाल नंबर प्लेटफार्म पर दो लोकल ट्रेन आमने-सामने आ गई। हालांकि चालक ने समय रहते ट्रेन रोक दी जिससे दर्जनों लोगों की जान बच गई।

मिली जानकारी के अनुसार अप 37043 तारकेश्वर लोकल को चार नम्बर प्लेटफार्म पर आना था जबकि 37851 बर्दवान लोकल तीन नंबर पर आनी थी। तारकेश्वर लोकल पहले आकर चार नंबर प्लेटफार्म पर खड़ी थी।

ट्रेन रवाना होने से पहले ही लोगों ने देखा कि उसी प्लेफार्म पर बर्दवान लोकल तेज गति से आ रही है। संभावित हादसे को भांप कर स्टेशन पर मौजूद लोग शोर मचाने लगे।

उधर तारकेश्वर लोकल के गार्ड प्लेटफार्म पर कूद कर बर्दवान लोकल के चालक को गाडी रोकने का संकेत देने लगे। खतरे को भांपते ही बर्दवान लोकल के चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाया और प्लेटफार्म पर खड़ी तारकेश्वर लोकर से महज दो फुट पहले बर्दवान लोकल रुक गई।

हालांकि इमरजेंसी ब्रेक लगने से बर्दवान लोकल को कई झटके लगे जिससे उसमे मौजूद यात्री भी डर गए थे।

घटना के बाद यात्रियों ने इसे रेलवे की लापरवाही मानते हुए विरोध प्रदर्शन भी किया। एक ही प्लेटफार्म पर दो ट्रेन कैसे आई यह अभी तक स्पष्ट नहीं है। रेलवे ने मामले की जांच किए जाने की बात कही है।