बीकानेर। राष्ट्रीय राजमार्ग 15 पर शनिवार देर रात अरजनसर-राजियासर के बीच दो ट्रकों की भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि दोनों ही ट्रक पलट गए और उसमें आग लग गई। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे की सूचना मिलने पर महाजन और राजियासर पुलिस मौके पर पहुंची। एक ट्रक खाली था और दूसरे में केमिकल भरा था जिस कारण भिड़ंत होते ही आग लग गई। आसपास के लोगों को जैसे ही हादसे का पता चला तो खेत के ट्यूबवेल के पानी से आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे।
पुलिस, दमकल व एंबुलेंस को सूचना दी। एंबुलेंस पहुंचने तक दोनों ट्रकों के चालकों की जलने से मौत हो चुकी थी और एक गंभीर रूप से घायल था। घायल को श्रीगंगानगर में भर्ती कराया गया है। घायल जोधा सिंह पुत्र शिवराज सिंह उत्तर प्रदेश के मैनपुरी का बताया जा रहा है।
बस की चपेट में आने से बालक की मौत
जिले के लूणकरनसर में हंसेरा के पास रविवार सुबह बस की चपेट में आने से बालक की मौत हो गई। सूचना मिलने पर लूणकरणसर पुलिस थाने से हैड कांस्टेबल पहुंचे और शव को लूणकरणसर अस्पताल में रखवाया।
पुलिस ने बताया कि हादसा रविवार सुबह उस समय हुआ जब 12 वर्षीय राकेश पुत्र मोहन नाथ हंसेरा के पास सड़क पार कर रहा था तभी सामने से तेज रफ्तार में आ रही बस से टकरा गया और दूर जा गिरा जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। शव को लूणकरणसर अस्पताल में रखा है।