Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
कम टीआरपी के चलते दो टीवी शो होंगे आॅफ एअर – Sabguru News
Home Entertainment कम टीआरपी के चलते दो टीवी शो होंगे आॅफ एअर

कम टीआरपी के चलते दो टीवी शो होंगे आॅफ एअर

0
कम टीआरपी के चलते दो टीवी शो होंगे आॅफ एअर

टीआरपी में कम रेटिंग के चलते बहुत जल्द टीवी के दो शो आॅफ एअर होने वाले हैं।

जिनमें पहला है स्टार प्लस पर प्रसारित हो रहा, ‘जाना ना दिल से दूर’, जो कि असल में बॉलीवुड मूवी ‘हम दिल दे चुके सनम’ से प्रेरित है।

‘Sense8’ के बंद होने से परेशान टीना देसाई

इस शो को चलाने के लिए शो मेकर्स ने सभी नुस्खें अपनाएं, जैसे कि सुपरनेचुरल ट्रिक्स दिखाई, लेकिन दर्शकों से नहीं जुड़ पाया। ऐसे में इसे अब 30 जून को आॅफ एअर किया जा रहा है।

 

स्वस्थ खाएं, स्वस्थ रहें : तेज सप्रू

दिशा वाकानी यानी दया बेन बनने वाली है मां

इसी तरह स्टार प्लस के ही दूसरे विकली शो ‘कोई लौटके आया है’ भी कम टीआरपी के चलते बंद होने जा रहा हैं। 18 जून को आॅफ एअर हो रहे इस शो को रिप्लेस करेगा ‘आरम्भ’।