जलपाईगुडी। दूसरे चरण के मतादन के दौरान रविवार को चिकित्सा के अभाव में जलपाईगुडी के बंद रेड बैंक चाय बागान के २ श्रमिकों की मौत होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।
रेड बैंक चाय बागान के श्रमिक अमर बराईक (४५) बंद गिर्जा लाईन स्थित अपने आवास में चिकित्सा के अभाव में दम तोड दिया। दूसरी ओर इसी चाय बागान के भीखा लाईन में एक और चाय श्रमिक की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार अमर बराईक की मौत मतदान शुरु होने के एक घंटे बाद हुई। उनके रिश्तेदार ने बताया की कुछ दिनों पहले वह लीवर व टीवी का इलाज करवाकर घ़र लौटा था। उसे सिलीगुडी स्थित उत्तरबंगाल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराने को कहा गया था। लेकिन पैसे के अभाव में वे मेडिकल कॉलेज नहीं जा सका और घर पर बैठा रहा जहां सुबह उसकी मौत हो गई।
दूसरी ओर बागान के भीखा लाईन में दुलारी नायक भी पैसे के अभाव में अपना समुचित इलाज नहीं करवा पाई। आज सुबह अपने घर में ही उसकी मौत हो गई। रेड बैंक के श्रमिक शेख़र प्रधान ने अफसोस जताते हुए कहा कि बागान पिछले 2 साल से बंद पडा है। पिछले साल राज्य सरकार ने बागान की जमीन की लीज रद्द कर अधिग्रहण की थी लेकिन सरकार की ओर से आज तक बागान खोलने की कोई पहल नहीं की गई।