Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
video सिख युवक ने पगड़ी उतारकर 4 लोगों को डूबने से बचाया - Sabguru News
Home Chandigarh video सिख युवक ने पगड़ी उतारकर 4 लोगों को डूबने से बचाया

video सिख युवक ने पगड़ी उतारकर 4 लोगों को डूबने से बचाया

0
video सिख युवक ने पगड़ी उतारकर 4 लोगों को डूबने से बचाया
two young Sikh men use turban to save 4 lives in Punjab
two young Sikh men use turban to save 4 lives in Punjab
two young Sikh men use turban to save 4 lives in Punjab

संगरूर। एक सिख युवक ने दिलेरी दिखाते हुए अपने धार्मिक नियमों की परवाह किए बिना अपनी पगड़ी उतारकर यहां एक नहर में डूब रहे चार युवकों की जान बचाई।

सर्राफा बाजार इलाके के रहने वाले 18 से 25 साल की उम्र के चार युवक गत शुक्रवार को नहर में गणपति की प्रतिमा के विर्सजन के लिए सुनाम गांव के पास सुलर घाट में गए थे।

उसी समय पानी की एक धार के कारण उनका संतुलन बिगड़ गया। पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि नहर के किनारे बैठे इंद्रपाल सिंह ने युवकों को डूबते देखा। उसने अपनी पगड़ी उतारी और उसे युवकों की तरफ फेंका और उसकी मदद से उन्हें बाहर निकाला।

सोशल मीडिया पर इस घटना का एक वीडियो फैलने के बाद घटना चर्चा में आई। बचाए गए युवकों की पहचान इंद्रपाल सिंह, जीवन सिंह, कमलप्रीत सिंह और इंद्र तिवारी के रूप में हुई है।

इंद्रपाल ने कहा कि सिंह ने पहले नहर के किनारे पड़े एक तार की मदद से उन्हें बाहर निकालने की कोशिश की लेकिन वह टूट गया जिसके बाद उसने अपनी पगड़ी का इस्तेमाल किया।

इससे पहले इस साल मई में न्यूजीलैंड में हरमन सिंह नाम के एक 22 साल के सिख युवक ने भी एक सड़के हादसे का शिकार हुए बच्चे की इसी तरह जान बचाई थी।

बच्चे के सिर से खून निकलते देख उसने अपनी पगड़ी उतारकर उसके सिर के नीचे लगा दिया था।