भभुआ। बिहार के कैमूर जिले के नुआन थाना क्षेत्र में मात्र कुर्सी चोरी करने के आरोप में दो युवकों को पेड़ से लटकाकर उनकी पिटाई करने की घटना प्रकाश में आई है। पुलिस ने हालांकि इस घटना को अंजाम देने के आरोप में चार आरोपियों में से एक को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार सोनबरसा गांव निवासी महामंगू बिंद के यहां एक सप्ताह पूर्व बेटी की शादी थी। शादी के दौरान उसने गांव के ही एक टैंट हाउस से कुर्सियां किराए पर मंगवाईं थी। शादी के बाद टैंट हाउस का सामान वापस कर दिया गया।
क्राइम न्यूज के लिए यहां क्लीक करें
बिहार की लेटेस्ट न्यूज के लिए यहां क्लीक करें
इसी दौरान महामंगू को पता चला कि पांच कुर्सियां गायब हो गई हैं। कुर्सियां चोरी करने का शक उसे गांव के ही दो युवकों राजकुमार बिंद और बीरबल बिंद पर हुआ।
उसने तुरंत दोनों युवकों को उनके घर से बुलाकर सरेआम पेड़ से लटका दिया और दोनों की जमकर पिटाई कर दी। आरोप है कि महामंगू सहित कई लोगों ने इस दौरान दोनों युवकों की लाठी-डंडे से जमकर पिटाई की। इन दोनों युवकों को तब छोड़ा गया, जब उनके परिवार ने महामंगू को हर्जाने के तौर पर तीन हजार रुपए लाकर नहीं दे दिए।
गांव के ही किसी व्यक्ति ने इस घटना की सूचना पुलिस को दे दी। उसके बाद पुलिस अधिकारी राजकुमार और बीरबल के घर पहुंचे। दोनों युवकों ने पहले तो डर से किसी प्रकार का मामला दर्ज करने से ही इंकार कर दिया।
काफी समझाने के बाद और सुरक्षा की गारंटी लेने के बाद युवकों ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई। नुआन के थाना प्रभारी बिरेंद्र कुमार पासवान ने मंगलवार को बताया कि युवकों के बयान पर शनिवार को नुआन थाना में प्राथमकी दर्ज कर ली गई है, जिसमें महामंगू सहित चार लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है।
उन्होंने बताया कि आरोपी भगवान बिंद को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।