जिनेवा। संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने सीधेतौर पर उत्तर कोरिया से कहा है कि वह अपने बैलिस्टिक मिसाइल प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करने से बचे। उसे इससे दूर रहने के लिए कहा जाता है।
इस संबंध में संयुक्त राष्ट्र महासचिव के उपप्रवक्ता फरहान हक की ओर से जारी किए गए बयान तथा पत्रकारों से बात करते हुए कहा गया है कि बान की मून का स्पष्ट रूप से मानना है कि विश्वास है कि कोरियाई प्रायद्वीप में शांति एवं स्थिरता बहाल करने के लिए यह बेहद जरूरी है कि उत्तर कोरिया का इस कार्य में पूरा सहयोग मिले।
उन्होंने कहा है कि इसके लिए सबसे ज्यादा यह जरूरी है कि वह बैलिस्टिक मिसाइल प्रौद्योगिकी के प्रयोग से खुद को दूर रखे। संयुक्त राष्ट्र महासचिव के उपप्रवक्ता हक ने इस दौरान यह भी बताया है कि उत्तर कोरिया की मंशा के बारे में उनकी ओर से वैश्विक संस्थाओं-अंतर्राष्ट्रीय नागर विमानन संगठन, अंतर्राष्ट्रीय समुद्री संगठन और अतंर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ को अभी जानकारी दी गई है।
उल्लेखनीय है कि पिछले माह 6 जनवरी को उत्तर कोरिया ने हाइड्रोजन बम का सफल परीक्षण किया था। इस परीक्षण के आदेश उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन ने व्यक्तिगत रूप से दिए थे। इसके बाद से इस संपूर्ण क्षेत्र में खलबली मनी हुई है।
वहीं अब उत्तर कोरिया ने आठ फरवरी से 25 फरवरी के बीच एक उपग्रह ले जाने वाले रॉकेट के प्रक्षेपण की घोषणा की है। जबकि संयुक्त राष्ट्र ने उत्तर कोरिया पर किसी भी तरह के बैलिस्टिक मिसाइल तकनीक के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा रखा है और पिछले महीने चौथे परमाणु परीक्षण के बाद उत्तर कोरिया के इस तरह के प्रक्षेपण को सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों का गंभीर उल्लंघन माना जाएगा बताया जा रहा है।