न्यूयार्क। दक्षिण कोरिया के अभियोजक ने एप्प आधारित परिवहन नेटवर्क और टैक्सी सर्विस कंपनी उबेर के संस्थापक ट्रैविस कलानिक पर देश में अवैध रूप से टैक्सी सेवा संचालित करने का आरोप लगाया है। कानून के तहत कंपनी के सीईओ को दो साल कैद की सजा मिल सकती है।
कलानिक और किराये पर कार सेवा संचालित करने वाली एक स्थानीय कंपनी के मालिक पर औपचारिक रूप से आरोप तय किया गया है, हालांकि उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया है। दोनों पर जिस कानून के तहत आरोप तय किया गया है, वह किराए पर कार सेवा संचालित करने वाली कंपनियों को पहले से भुगतान किए गए यात्री परिवहन मॉडल पर काम करने से रोकता है।
इस कानून के तहत दोनों को अधिकतम दो करोड़ वॉन (18,121 डॉलर) को जुर्माना या अधिकतम दो साल कारावास की सजा सुनाई जा सकती है। उबेर अमरीका के कैलिफोर्निया के सैन फ्रांसिस्को की कंपनी है और विभिन्न देशों के कई शहरों में वह सेवा दे रही है।