लॉस एंजेलिस। अमरीका में लॉस एंजेलिस के यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया (यूसीएलए) ने बम की अफवाह के बाद अपने छात्रावास को तुरंत खाली करवा दिया। लॉस एंजेलिस टाइम्स के मुताबिक बुधवार रात को लगभग 10 बजे यूसीएलए में बम अलर्ट जारी किया गया।
यूसीएलए प्रवक्ता ब्रायन हास ने बताया कि यूनिवर्सिटी ने टेलीफोन के जरिए बम की धमकी मिलने के बाद वेस्टवुड में अपने तीन छात्रावासों को खाली करा दिया।
बड़ी संख्या में छात्र छात्रावासों से निकलकर ड्रेक स्टेडियम में इकट्ठा हो गए। एक अन्य संदेश में छात्रों को विश्वविद्यालय परिसर में ही रहने की सलाह दी गई।
लॉस एंजेलिस टाइम्स ने हास के हवाले से बताया कि फिलहाल, यह एहतियात के तौर पर जरूरी है। पहला अलर्ट जारी होने के लगभग 30 मिनट बाद दूसरा नोटिस जारी किया गया, जिसमें बताया गया कि स्थिति अब भी वैसी ही है।
यूसीएलए के प्रेस कार्यालय ने रात लगभग 11.30 बजे जारी बयान में कहा कि सभी छात्र सुरक्षित हैं। पुलिस जांच कर रही है।