Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
उदयपुर: महिला समृद्धि बैंक में जीत पर भाजपा का धन्यवाद समारोह - Sabguru News
Home Headlines उदयपुर: महिला समृद्धि बैंक में जीत पर भाजपा का धन्यवाद समारोह

उदयपुर: महिला समृद्धि बैंक में जीत पर भाजपा का धन्यवाद समारोह

0
उदयपुर: महिला समृद्धि बैंक में जीत पर भाजपा का धन्यवाद समारोह

सबगुरु न्यूज उदयपुर। दी उदयपुर महिला समृद्धि अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के चुनाव उपरांत भारतीय जनता पार्टी समर्थित सभी पदों पर विजय प्राप्त करने पश्चात बैंक की ओर से सभी कार्यकर्ताओं और सदस्यों का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करने के लिए उदयपुर के सेक्टर-13 स्थित आशीष वाटिका में राजस्थान सरकार के गृहमंत्री गुलाबचन्द कटारिया के मुख्य सान्निध्य में सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद अर्जुनलाल मीणा ने की। कार्यक्रम के अन्य अतिथि प्रभारी मंत्री धनसिंह रावत, महापौर चन्द्रसिंह कोठारी, जिला प्रमुख शांतिलाल मेघवाल, भाजपा शहर जिलाध्यक्ष दिनेश भट्ट, प्रेमसिंह शक्तावत, मोतीलाल डांगी, कुंतीलाल जैन, पूर्व महापौर रजनी डांगी थे।

सर्वप्रथम महिला बैंक की चेयरमैन विद्याकिरण अग्रवाल ने अतिथि स्वागत किया और बैंक को नई ऊंचाइयां देने का संकल्प दोहराया। पूर्व चेयरमैन एवं चुनाव संयोजक डॉ. किरण जैन ने बैंक का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बैंक की विकास यात्रा का ब्योरा रखा।

उन्होंने कहा कि 100 करोड़ 28 लाख की जमा पूंजी एवं 50 करोड़ के लोन के साथ बैंक प्रगति पथ पर अग्रसर है। मुख्य अतिथि गृहमन्त्री गुलाबचन्द कटारिया ने बैंक के प्रारम्भ से ही विकास के आयाम स्थापित करने की बात कही और कहा कि बैंक की विकास यात्रा को किरण जैन ने ऊंचाइयां दी और अब इसका जिम्मा विद्या अग्रवाल के पास है।

पूर्व प्रदेश मंत्री प्रमोद सामर ने सहकारिता के आने वाले विभिन्न चुनावों की जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में पूर्व निदेशकों, विजयी निदेशकों का व भाजपा मण्डल अध्यक्षों का गृहमंत्री कटारिया ने उपरना ओढ़ाकर सम्मान किया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष पिंकी माण्डावत, चंद्रकला बोल्या, नीता मूंदड़ा, भगवती मेहता, मीनाक्षी श्रीमाली, रश्मि पगारिया, विमल मूंदड़ा, सपना चित्तौड़ा, संजय मीणा, सारिका बोहरा, लता नायक आदि उपस्थित थीं।

इस कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश मंत्री मुकेश दाधीच, शम्भू जैन, चंचल अग्रवाल, देवनारायण धाबाई, मनोहर चैधरी, दीपक बोल्या, अमृत मेनारिया, गिरीश शर्मा, नंदलाल वैद, डॉ. अलका मूंदड़ा, किरण तांतेड़, विजयलक्ष्मी कुमावत, गजेंद्र भंडारी सहित भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन चुनाव संयोजक पारस सिंघवी एवं धन्यवाद बैंक उपाध्यक्ष पिंकी माण्डावत ने दिया।