अजमेर। रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी दुर्गा पूजा महोत्सव एवं दीवाली पर्व पर अतिरिक्त यात्री यातायात के दबाव को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु उदयपुर-जम्मूतवी-उदयपुर साप्ताहिक (06 ट्रिप) गरीब रथ स्पेशल एक्सप्रेस रेल सेवा का संचालन किया जाएगा।
गाड़ी संख्या 04972, जम्मूतवी-उदयपुरसाप्ताहिक गरीब रथ स्पेशल एक्सप्रेस 22 अक्टूबर से 26 नवम्बर 15 तक (06ट्रिप) जम्मूतवी से गुरुवार प्रात: 09.30 बजे रवाना होकर अगले दिन प्रात: 09.20 बजे उदयपुर पहुंचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04971, उदयपुर-जम्मूतवी साप्ताहिक गरीब रथ स्पेशल एक्सप्रेस 23 अक्टूबर से 27 नवम्बर तक उदयपुर से प्रत्येक शुक्रवार प्रात: 11.20 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 01.40 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी।
यह गाड़ी दोनों दिशाओं में मावली जं., चंदेरिया, भीलवाड़ा, बिजयनगर, नसीराबाद, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, बांदीकुई, अलवर, रेवाड़ी, भिवानी, हिसार, जाखल, धूरी, लुधियाना, जालन्धर कैन्ट एवं पठानकोट कैन्ट स्टेशनों पर ठहराव करेंगी। इस गाडी में 11 थर्ड एसी एवं 02 पॉवर कार डिब्बों सहित कुल 13 डिब्बें होंगे।