Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
उदयपुर में रंगारंग लेक फेस्टिवल शुरू, रविवार तक रहेगी धूम - Sabguru News
Home India City News उदयपुर में रंगारंग लेक फेस्टिवल शुरू, रविवार तक रहेगी धूम

उदयपुर में रंगारंग लेक फेस्टिवल शुरू, रविवार तक रहेगी धूम

0
उदयपुर में रंगारंग लेक फेस्टिवल शुरू, रविवार तक रहेगी धूम
Udaipur Lake festival begins
Udaipur Lake festival
Udaipur Lake festival begins

उदयपुर। उदयपुर में चार दिवसीय लेक फेस्टिवल की धूम आरंभ हो गई। इसका आयोजन राजस्थान पर्यटन विभाग, जिला प्रशासन, नगर निगम एवं नगर विकास प्रन्यास की ओर से हो रहा है।

इसके अन्तर्गत विभिन्न रोमांचकारी एवं आकर्षक कार्यक्रमों की श्रृंखला शुरू हुई जिसे देखने देशी-विदेशी पर्यटकों के साथ ही स्थानीय लोगों का जमघट लगा रहा। अपनी तरह का यह पहला झील महोत्सव रविवार तक चलेगा।

फतहसागर की पाल पर आयोजित शुभारंभ समारोह में अतिथियों ने लेक फेस्टिवल को उदयपुर के समग्र पर्यटन विकास की दिशा में महत्वपूर्ण बताया और इसमे अधिकाधिक भागीदारी का आह्वान किया।

समारोह में उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, जिला प्रमुख शांतिलाल मेघवाल, नगर निगम के महापौर चन्द्रसिंह कोठारी, प्रमुख शासन सचिव(पर्यटन) शैलेन्द्र अग्रवाल, संभागीय आयुक्त भवानीसिंह देथा, जिला कलक्टर रोहित गुप्ता, जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्रप्रसाद गोयल, पूर्व महापौर रजनी डांगी, नगर निगम के आयुक्त सिद्धार्थ सियाग, प्रेमसिंह शक्तावत, राजेन्द्र बोर्दिया, गिर्वा की उपखण्ड अधिकारी नम्रता वृष्णि, चन्द्रगुप्त सिंह चौहान सहित आयोजक एवं सहयोगी संस्थाओं के पदाधिकारी, पार्षदगण, जिलाधिकारी, देश के विभिन्न हिस्सों से आए खिलाड़ी संभागी, गणमान्य नागरिक एवं स्कूली बच्चे उपस्थित थे।

विभिन्न राज्यों से 350 प्रतिभागी

अतिथियों ने देश के विभिन्न राज्यों से आयी टीमों के प्रतिभागियों का परिचय पाया तथा समूहों द्वारा किए गए मार्चपास्ट को देखा। झीलों में होने वाली स्पर्धाओं और रोमांचक खेलों में दिल्ली, गुजरात, जम्मू कश्मीर, हरियाणा, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, पंजाब, राजस्थान, इण्डियन नेवी एवं आईटीबीपी के 350 पुरुष एवं महिला प्रतिभागी भाग ले रहे हैं।

अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों का सम्मान

पर्यटन विभाग के प्रमुख शासन सचिव शैलेन्द्र अग्रवाल ने अंतरराष्ट्रीय स्तर के सात खिलाड़ियों को उपरणा एवं पगड़ी पहना कर अभिनंदन किया। इनमें विजेन्द्रसिंह, रविन्द्र व अरुण नांगल (हरियाणा),महेश विश्वकर्मा एवं मनमोहन डांगी(मध्यप्रदेश), अरुणसिंह(मणिपुर) तथा दिलीपसिंह चौहान(उदयपुर) शामिल हैं।

समारोह के बाद फतहसागर झील में जल क्रीड़ा गतिविधियां हुई। इनमें ड्रेगन बोट रेस, केनो पोलो की नेशनल चैम्पियनशिप शुरू हुई तथा कायाकिंग, केनाइंग व रोविंग गतिविधियां हुई। इन रोचक और मनोहारी कार्यक्रमों को देखने के लिए झील के किनारे व पाल पर देशी-विदेशी पर्यटकों एवं स्थानीयों का जमघट लगा रहा।

इससे पूर्व प्रभु श्रीनाथजी की दूधतलाई घाट पर पूजा-अर्चना हुई और वहां से श्रीनाथजी की छवि को सुसज्जित नौका में विराजित कर नौका विहार कराया गया। श्रीजी की नौका गणगौर घाट पहुंचने पर जिलाधिकारियों, जन प्रतिनिधियों एवं शहरवासियों ने पूजा-अर्चना की और आरती उतारी। लेक फेस्टिवल के लिए सजी-धजी नौकाएं आकर्षण का केन्द्र रहीं। लेक फेस्टिवल पर काईट फ्लाइंग ने भी खूब लुभाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here