उदयपुर। जिले के कानोड़ थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने एक साधु तथा उसके शिष्य के खिलाफ उसकी पुत्री को बहला-फुसलाने और साध्वी नहीं बनाने के एवज में 50 हजार रुपए मांगने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार ब्रह्मपुरी कानोड़ निवासी राजेन्द्र कुमार शर्मा ने मामला दर्ज करवाया है। जिसमें बताया कि उसकी पुत्री मीना कुछ समय से स्वामी जगदीश गोपाल और उसके शिष्य अशोक शर्मा के सम्पर्क में थी।
दोनों उसे साध्वी बनने के लिए प्रेरित कर रहे थे। जबकि उसकी बेटी भी साध्वी बनने को तैयार हो गई थी। पिता इसका लगातार विरोध कर रहे थे।
इस बीच स्वामी जगदीश गोपाल का शिष्य अशोक शर्मा उसके घर आया तथा कहा कि उसकी बेटी को सांसारिक जीवन में करने के एवज में पचास हजार रुपए की मांग की।
पैसे नहीं देने पर उन्होंने बेटी को साध्वी बनाने की धमकी दी तो पिता ने थाने पहुंच मामला दर्ज कराया।