Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
रिसोर्ट में वैश्यावृति का धंधा, युवती और दो युवक गिरफ्तार – Sabguru News
Home India City News रिसोर्ट में वैश्यावृति का धंधा, युवती और दो युवक गिरफ्तार

रिसोर्ट में वैश्यावृति का धंधा, युवती और दो युवक गिरफ्तार

0
रिसोर्ट में वैश्यावृति का धंधा, युवती और दो युवक गिरफ्तार
udaipur police busts a sex racket, arrested three persons, including a woman
udaipur police busts a sex racket, arrested three persons, including a woman
udaipur police busts a sex racket, arrested three persons, including a woman

उदयपुर। शहर की गोवर्धनविलास थाना पुलिस ने हाईवे पर एक रिसोर्ट में वैश्यावृति के लिए लाई एक युवती और रिसोर्ट के मैनेजर व रिसेप्सनिष्ट को गिरफ्तार किया है।

इस रिसोर्ट में पिछले कुछ समय से इस तरह यह धंधा लगातार हो रहा था। शहर पुलिस को पिछले कई दिनों से जानकारी मिल रही थी कि हाईवे पर स्थित कुछ रिसोर्ट में पिछले लम्बे समय से वैश्यावृति की जा रही है। इस सूचना पर पुलिस ने रिसोर्ट पर विशेष रूप से ध्यान रखना शुरू कर दिया।

इसी दौरान जानकारी में आया कि हाईवे पर स्थित ड्रीम व्यूह रिसोर्ट में एक युवती को अहमदाबाद से लाया गया है और तीन दिनों से रूकी है। इसके साथ ही इस युवती के माध्यम से वैश्यावृति का धंधा करवाया जा रहा है।

इस सूचना पर डिप्टी रानू शर्मा के नेतृत्व में थानाधिकारी गोवर्धनविलास अब्दुल रहमान और टीम ने कार्यवाही की। जिसमें एक कांस्टेबल को बोगस ग्राहक बनाकर रिसोर्ट में भेजा।

जहां पर रिसेप्सनिष्ट और मैनेजर ने इस बोगस ग्राहक को एक युवती दिखाई और 2 हजार रूपए में सौदा कर एक कमरे में भेज दिया। बोगस ग्राहक ने मौका देखकर पुलिस को ईशारा किया और डिप्टी रानू शर्मा और थानाधिकारी अब्दुल रहमान की टीम ने इस रिसोर्ट में दबिश दी।

पुलिस ने इस रिसोर्ट से दो युवक और एक युवती को गिरफ्तार किया है। युवक ने पूछताछ में अपना नाम महेन्द्र पुत्र कालू पटेल निवासी आसपुर, जगदीश पुत्र रामजी पटेल निवासी सागवाड़ा और युवती ने अपना नाम सुमोना पुत्री मोनिगतराव निवासी बंगाल होना बताया।

पुलिस के अनुसार आरोपी जगदीश इस रिसोर्ट में मैनेजर है और महेन्द्र इस रिसोर्ट में रिसेप्शन का काम देखता है।

पूछताछ में सामने आया कि आरोपी देश के अन्य शहरों से भी इस तरह से युवतियों को बुलाते है और युवती के आने पर आरोपी अपने ग्राहकों से सम्पर्क कर रिसोर्ट में बुलाकर पैसे लेकर वैश्यावृति करवाते है। पुलिस ड्रीम व्यूह रिसोर्ट में आने वाले ग्राहकों की भी जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here