सबगुरु न्यूज उदयपुर। उदयपुर संभाग मुख्यालय का रोडवेज बस डिपो मंगलवार को दो घंटे तक बंद रहा। बंद के दौरान ना तो कोई रोडवेज बस आ सकी और ना ही डिपो से बाहर एक भी बस निकल पाई।
मंगलवार को राजस्थान रोडवेज वर्कर्स यूनियन ने वेतन की मांग को लेकर बस डिपो के मुख्य द्वार पर चक्का जाम कर दिया। संयुक्त रोडवेज मोर्चे के रोडवेज कर्मचारियों ने तीन माह से वेतन बकाया होने की मुख्य समस्या रखी। उन्होंने बताया कि कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं मिल रहा है। इसको लेकर आंदोलन किया जा रहा है। ऐसे में कर्मचारियों के बच्चों के स्कूल की फीस, मकान किराया व अन्य किस्तें समय पर जमा नहीं हो पा रही हैं।