सबगुरु न्यूज़ उदयपुर। इन दिनों बारिश के बाद उदयपुर के महाराणा भूपाल राजकीय चिकित्सालय से सीधा हाथीपोल निकलने वाले मार्ग की सड़क का हाल खस्ता हो गया है। टूटी सड़क और ऊपर से सड़क पर गड्ढे बन गए हैं जिसमें पानी भरा रहता है। रात में तो क्या यहां पर दिन में भी दुर्घटना की संभावना बनी हुई है।
वीओ- चिकित्सालय परिसर के अंदर से गुजरने वाले इस शाॅर्टकट मार्ग से हाथीपोल की ओर से दिनभर कई वाहनों की आवाजाही रहती है। यह मार्ग भीतरी शहर में रहने वालों के लिए हाॅस्पिटल जल्दी पहुंचने का मार्ग है। चिकित्सालय में आने-जाने वाली एबुलेंस भी यहीं से गुजरती है। ऐसे में यहां पर सड़क उबड़-खाबड़ होने पर मरीज के लिए तो खतरा है ही, साथ ही दुर्घटना की संभावना भी बनी हुई है। अगर इसी तरह चलता रहा और समय रहते सड़क ठीक नहीं होती है तो ये मार्ग वाहनों के लिए तो रात में और भी जोखिम भरा हो सकता है।