बीड। शिवसेना प्रमुख उदधव ठाकरे ने कहा कि उनके पास खेत नहीं है, इसलिए वे किसानी का मर्म नहीं जानते हैं, हां ! किसानों के आंसू उन्हें जरूर समझ में आते हैं। वे यहां किसानों को उपदेश देने नहीं, उनकी मदद करने आए हैं। ठाकरे बीड दौरे पर हैं।
गौरतलब है कि मराठवाडा व विदर्भ के किसान अकाल से पीडित हैं और उनके सामने आत्महत्या करने के अलावा कोई चारा नजर नहीं आ रहा है। किसानों के मामले में राजनीतिक दलों द्वारा राजनीति की जा रही है।
किसानों की मदद के लिए कोई आगे नहीं आ रहा है। शिवसेना प्रमुख ठाकरे का कहना है कि सरकार द्वारा किसानों की मदद न के बराबर हो रही है। शिवसेना ने किसानों की मदद करने का संकल्प लिया है।
ठाकरे ने कहा है कि अकाल पीडित किसानों की लडकियों की शादी में शिवसेना पूरी मदद करेगी।
उल्लेखनीय है कि मुंबई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंदु मिल की जमीन पर डॉ.बाबा साहेब आंबेडकर के स्मारक के भूमिपूजन के लिए आए हैं और शिवसेना प्रमुख अपनी उपेक्षा को देखते हुए बीड दौरे पर चले गए हैं। ऐसे में राज्य में राजनीतिक माहौल गरमा गया है।