मुंबई। भोपाल में पुलिस मुठभेड़ में मारे गए सिमी के आतंकवादियों पर टिप्पणी करते हुए अपने मुखपत्र सामना की संपादकीय में शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने लिखा है कि भाजपा शासित राज्यों में सुरक्षा राम भरोसे है। हालांकि ठाकरे ने आतंकवादियों के मुठभेड में मारे जाने का समर्थन किया है।
गौरतलब है कि भोपाल में सिमी आतंकवादी जेल से फरार हो गए थे, फरार के कुछ घंटों बाद पुलिस ने उन्हें मार गिराया। इस मामले में राजनीतिक दलों ने राजनीति करनी शुरु कर दी है तो शिवसेना ने भाजपा नेतृत्व का समर्थन करते हुए कहा है कि पुलिस मुठभेड़ में मारे गए आतंकवादी दुर्दांत और बम बनाने में कुख्यात थे।
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए ठाकरे ने कहा कि भाजपा शासित राज्यों में सुरक्षा व्यवस्था राम भरोसे है। इसी के साथ तंज कसते हुए कहा कि भाजपा के केंद्र में सत्ता आने के बाद भी प्रभु श्रीराम का वनवास खत्म नहीं हुआ है।
सुरक्षा के मामले में भाजपा को कमजोर नहीं पडना चाहिए, कौन क्या कहता है? इस पर ध्यान नहीं देना चाहिए, राष्ट्रीय सुरक्षा का प्रश्न सर्वोत्तम है, उस पर किसी को राजनीति नहीं करनी चाहिए।
https://www.sabguru.com/political-storm-killing-8-simi-militants-bhopal/
https://www.sabguru.com/nhrc-seeks-report-state-simi-member-encounter-bhopal/
https://www.sabguru.com/bhopal-jailbreak-chief-minister-shivraj-chouhan-pays-tribute-to-slain-constable-slams-opposition/