चडीगढ। रिलीज से पहले विवादों में घिरी फिल्म उड़ता पंजाब के प्रदर्शन पर रोक लगाने की मांग संबंधी एक याचिका पर पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने फिल्म निर्माता को नोटिस जारी करते हुए पूछा है कि क्यों न फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगा दी जाए।
चंडीगढ़ निवासी वकील की तरफ से दाखिल याचिका में कहा गया कि फिल्म में पंजाब को लेकर आपत्तिजनक व भ्रमित करने वाले तथ्य पेश किए गए हैं। इससे पंजाब की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया है। ऐसे में फिल्म का प्रदर्शन राज्य में शांति व्यवस्था भंग करने वाला हो सकता है।
कोर्ट ने मामले में एमिक्स क्यूरी (अदालत का सहयोगी) नियुक्त करते हुए उसे मंगलवार को फिल्म दिखाए जाने का निर्देश देते हुए कोर्ट में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद मामले पर 16 जून को सुनवाई होगी।