सबगुरु न्यूज उदयपुर। उदयपुर नगर विकास प्रन्यास की ओर से सातोड़ी मगरी क्षेत्र में ईडब्ल्यूएस आवास योजना के तहत बनाए जा रहे फ्लैट्स के लिए राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक की ओर से ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। प्रन्यास ने योजना का शुभारंभ करने के बाद लॉटरी के माध्यम से मकान आवंटित कर दिए थे। मरुधरा ग्रामीण बैंक की ओर से दिए जा रहे ऋण वितरण को लेकर शनिवार को कार्यक्रम आयोजित हुआ।
कार्यक्रम में राजस्थान के गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि केवल तीन प्रतिशत की ब्याज दर से ऋण उपलब्ध होने से गरीब को राहत मिलेगी। जिन लोगों को फ्लैट दिए जाएंगे उनकी किस्त भी कम आएगी। इस कार्यक्रम में प्रन्यास चेयरमैन रवीन्द्र श्रीमाली, महापौर चन्द्रसिंह कोठारी, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, मरुधरा ग्रामीण बैंक के चेयरमैन सहित कई लोग मौजूद रहे। कटारिया ने कार्यक्रम के दौरान यह भी कहा कि बैंक के आगे आने से फ्लैट कम समय में बनकर तैयार हो जाएंगे। वहीं बैंक की ओर से जिन लोगों को यह फ्लैट आंवटित हुए हैं, उनका 12 रुपए और 330 रुपए की प्रीमियम वाला बीमा भी किया जाएगा।