Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
लाखों की संपत्ति के मालिक पिता को बेटे ही नहीं देते भोजन! – Sabguru News
Home India City News लाखों की संपत्ति के मालिक पिता को बेटे ही नहीं देते भोजन!

लाखों की संपत्ति के मालिक पिता को बेटे ही नहीं देते भोजन!

0
लाखों की संपत्ति के मालिक पिता को बेटे ही नहीं देते भोजन!

उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में लाखों की संपत्ति के मालिक पिता को उनके पुत्रों द्वारा शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने व दो वक्त का खाना नहीं देने का मामला सामने आया है।

आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी के अनुसार मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई में जिलाधिकारी संकेत भोंडवे के समक्ष उज्जैन के चिंतामण जवासिया गांव के करण सिंह ने आवेदन देकर शिकायत की थी कि उनके पुत्रों द्वारा उनके साथ समय-समय पर दुर्व्यवहार व मारपीट की जाती है। उन्हें दो समय के भोजन से भी वंचित रखा जा रहा है।

यहां महत्वपूर्ण है कि करण सिंह आर्थिक रूप से कमजोर नहीं है। इसके बावजूद भी उनके पुत्रों द्वारा शारीरिक और मानसिक रूप से उन्हें इस कदर परेशान कर दिया गया है कि उन्हें जिलाधिकारी के समक्ष गुजारा भत्ता और बीमारी के इलाज के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के लिए आवेदन देना पड़ा।

जिलाधिकारी ने इस पर तुरंत उज्जैन के एसडीएम को पूरे मामले की जांच कर तत्काल आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।