लंदन। ब्रिटेन की कंजरवेटिव पार्टी ने आम चुनाव में 318 सीटें जीत ली हैं जबकि लेबर पार्टी को 262 सीटों पर जीत मिली है। शुक्रवार देर रात जारी किए गए अंतिम नतीजों में लेबर पार्टी ने आखिरी निर्वाचन क्षेत्र पर जीत दर्ज की।
इन चुनावों के नतीजों से देश में त्रिशंकु संसद का रास्ता साफ हो गया है क्योंकि किसी भी पार्टी को बहुमत के लिए 326 सीटें नहीं मिली हैं।
ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे का कहना है कि उनकी पार्टी डेमोक्रेटिक यूनियनिस्ट पार्टी (डीयूपी) के समर्थन से मिलकर सरकार का गठन करेगी।