नई दिल्ली। ब्रिटेन ने स्पष्ट किया है कि हजारों करोड़ रुपए का ऋण लेकर भारत छोड़ ब्रिटेन में रह रहे उद्योगपति विजय माल्या का प्रत्यर्पण सिर्फ वहाँ की अदालत के आदेश पर ही हो सकता है।
भारत की यात्रा पर आए ब्रिटेन के वित्त मंत्री फिलिप हंमोंड ने वित्त मंत्री अरुण जेटली के साथ नौवीं यूके-भारत आर्थिक एवं वित्तीय परिचर्चा में भाग लेने के बाद संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में माल्या के प्रत्यर्पण के बारे में पूछे जाने पर कहा कि भारत में आर्थिक अपराध करने के प्रत्यर्पण का मामला अभी उनके देश की अदालत में लंबित है और सिर्फ अदालत ही इस पर कोई निर्णय ले सकती है।
उन्होंने कहा कि आर्थिक अपराध कर ब्रिटेन में रह रहे एक ही व्यक्ति के प्रत्यर्पण का मामला भारत ने उठाया है। उनसे पूछा गया था कि दोनों मंत्रियों की हुई इस परिचर्चा में विजय माल्या जैसे आर्थिक अपराध करने वालों के प्रत्यर्पण का मामला भी उठा है या नहीं।
भारत पहले ही ब्रिटेन के समक्ष माल्या के प्रत्यर्पण का मुद्दा उठा चुका है। बैंकों से हजारों करोड़ रुपए का ऋण लेकर माल्या पिछले वर्ष देश छोड़ कर ब्रिटेन चले गए थे और अभी वहीं रह रहे हैं।