Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
ब्रिटेन में बेरोजगारी दर दशक में सबसे कम - Sabguru News
Home Breaking ब्रिटेन में बेरोजगारी दर दशक में सबसे कम

ब्रिटेन में बेरोजगारी दर दशक में सबसे कम

0
ब्रिटेन में बेरोजगारी दर दशक में सबसे कम
UK unemployment rate steady at decade low wage growth accelerates
UK unemployment rate steady at decade low wage growth accelerates
UK unemployment rate steady at decade low wage growth accelerates

लंदन। ब्रिटेन में बेरोजगारी की दर नवंबर 2015 से जनवरी 2016 के बीच 5.1 प्रतिशत तक लुढक़ी है। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (ओएनएस) के अनुसार यह स्तर लगभग पिछले 10 वर्षों में सबसे निम्नतम स्तर है।

इस अवधि के दौरान 16.8 लाख बेरोजगार (ऐसे लोग जो काम करने के इच्छुक हैं, लेकिन उनके पास काम नहीं है) लोग हैं, जो अगस्त से अक्टूबर 2015 के बीच 28,000 से कम हैं और एक साल पहले की इस समयावधि से 1,71,000 कम है। वर्तमान में ब्रिटेन की बेरोजगारी दर 74.1 प्रतिशत है, जो 1971 की तुलना में सर्वाधिक है।

गौरतलब है कि ब्रिटेन में लगभग 3.142 करोड़ लोग कामकाजी हैं, जो अगस्त से अक्टूबर 2015 की तुलना में 1,16,000 से अधिक हैं और एक साल पहले की तुलना में 4,78,000 अधिक हैं।