लंदन। ब्रिटेन के गृह विभाग ने मंगलवार को वीजा संबंधी जिन नियमों का ऐलान किया है उनके मुताबिक अब ब्रिटेन का वीजा हासिल करना पहले से अधिक महंगा हो गया है।
द्वितीय श्रेणी के ब्रिटिश वीजा के संदर्भ में कई बड़े बदलाव किए गए हैं। इस श्रेणी से वीजा हासिल करके बहुत सारे भारतीय और दूसरे देशों के नागरिक ब्रिटेन पहुंचते हैं।
भारत जैसे यूरोपीय संघ से बाहर के देशों से कामगारों की नियुक्ति करने वाली कंपनियों को 1,000 पाउंड की अतिरिक्त राशि देनी होगी।
ब्रिटिश गृह कार्यालय ने कहा कि 1,000 पाउंड प्रति कर्मचारी हर साल देने होंगे तथा छोटे परोपकारी संगठनों के लिए 364 पाउंड की रकम तय की गई है।