Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
the ultimate showman, Usain Bolt still aiming for 200m world record at
Home Breaking अपने अंतिम ओलम्पिक में विश्व रिकार्ड बनाना चाहते हैं बोल्ट

अपने अंतिम ओलम्पिक में विश्व रिकार्ड बनाना चाहते हैं बोल्ट

0
अपने अंतिम ओलम्पिक में विश्व रिकार्ड बनाना चाहते हैं बोल्ट
the ultimate showman, Usain Bolt still aiming for 200m world record at
the ultimate showman, Usain Bolt still aiming for 200m world record at
the ultimate showman, Usain Bolt still aiming for 200m world record at

रियो डी जेनरियो। जमैका के दिग्गज धावक उसेन बोल्ट ने अपने अंतिम ओलम्पिक में 100 तथा चार गुणा 100 मीटर स्पर्धा में भी विश्व रिकार्ड कायम करने की इच्छा जाहिर की है।

बोल्ट ने बीजिंग ओलम्पिक (2008) और लंदन ओलम्पिक (2012) में इन तीन स्पर्धाओं का स्वर्ण जीता था। 100 तथा 200 मीटर का विश्व रिकार्ड बोल्ट के नाम है जबकि 4 गुणा 100 मीटर रिले का रिकार्ड जमैका के नाम है।

बोल्ट ने कहा कि यह मेरा अंतिम ओलम्पिक है। इसमें कोई शक नहीं। मैंने सबकुछ किया है और खुद को साबित किया है। कई लोग मेरी इस सफलता से खुश नहीं हैं। मैं अपनी तरह की विदाई चाहता हूं और इसीलिए मैं इन तीन रेसों को अपने नाम करना चाहता हूं।

बोल्ट को 200 मीटर से खास लगाव रहा है। बोल्ट ने कहा कि वह 200 मीटर की दूरी 19 सेकेंड से के समय में नापना चाहते हैं।