नई दिल्ली। वित्त वर्ष 2017 की दूसरी तिमाही में अल्ट्राटेक सीमेंट का स्टैंडअलोन मुनाफा 31.4 फीसदी बढ़कर 601 करोड़ रुपए हो गया है। वित्त वर्ष 2016 की दूसरी तिमाही में अल्ट्राटेक सीमेंट का स्टैंडअलोन मुनाफा 457 करोड़ रुपए रहा था। वित्त वर्ष 2017 की दूसरी तिमाही में अल्ट्राटेक सीमेंट की स्टैंडअलोन आय 2.2 फीसदी घटकर 6196 करोड़ रुपए रही है। वित्त वर्ष 2016 की दूसरी तिमाही में अल्ट्राटेक सीमेंट की स्टैंडअलोन आय 6338 करोड़ रुपए रही थी।
साल दर साल आधार पर जुलाई-सितंबर तिमाही में अल्ट्राटेक सीमेंट का स्टैंडअलोन एबिटडा 981.9 करोड़ रुपए से बढ़कर 1154.9 करोड़ रुपए रहा है। सालाना आधार पर जुलाई-सितंबर तिमाही में अल्ट्राटेक सीमेंट का स्टैंडअलोन एबिटडा मार्जिन 15.5 फीसदी से बढ़कर 18.6 फीसदी रहा है।
सालाना आधार पर दूसरी तिमाही में अल्ट्राटेक सीमेंट की अन्य आय 133.7 करोड़ रुपए से बढ़कर 172.5 करोड़ रुपए रही है। अल्ट्राटेक सीमेंट के मुताबिक इंफ्रा पर खर्च और अच्छे मॉनसून के चलते घरों की मांग बढ़ने की उम्मीद है। कंपनी को डिमांड में बढ़ौतरी की पूरी उम्मीद है।