सबगुरु न्यूज़: अमेरिका की टू व्हीलर निर्माता कम्पनी UM ने अपनी दो नई बाइक को भारतीय मार्केट में लांच किया है कंपनी ने अपनी दो नई बाइक्स को रेनगेड कमांडो क्लासिक और रेनगेड कमांडो मोजेव के नाम से लांच किया है दिल्ली में रेनेगेड क्लासिक की एक्सशोरूम कीमत 1.89 लाख रुपए और रेनेगेड कमांडो मोजेव की एक्सशोरूम कीमत 1.80 लाख रुपए बताई जा रही है|
ये है दुनिया की सबसे तेज़ बाइक, जब चलती है तो सड़क पर आग लगा दे
दोनों बाइक्स में 279.5 सीसी का लिक्विड कूल्ड इंजन के साथ 25 बीएचपी पावर है, दोनों बाइक 23 एनएम का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करती हैं इतना ही नहीं यूएम मोटरसाइकल्स कुछ प्रोडक्टस को आने वाली 2018 ऑटो एक्सपो में शोकेस करेगी|
VIDEO: घर में रोज 5 मिनट के वर्कआउट से SIX PACKS ABS
बताया जा रहा है कि कम्पनी ऑटो मार्केट में कम्पनी अपनी कुछ एडवेंचर मोटरसाइकल्स को लांच भी कर सकती है संभावना है कि UM भारत में 2017 DSR II बाइक मॉडल को भी लांच कर सकती है यह भी जानकारी दे दे कि यही बाइक इंटरनेशनल मार्केट में तीन इंजन ऑप्शंस 124सीसी, 198सीसी और 223सीसी में बिक रही है UM मोटरसाइकल्स भारतीय मार्केट में 223 सीसी इंजन वैरियंट बाइक को भी लांच कर सकती है इस बाइक का इंजन 5.74 हॉर्सपावर और 16.65 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट की क्षमता रखता है|
VIDEO: जंगल में लड़का और लड़की करते मिले ये शर्मनाक काम
बाइक के फ्रंट वील में डिस्क ब्रेक और रियर वील में ड्रम ब्रेक दिए गए है यह भी बताया जा रहा है कि इस बाइक को UM के इंडिया में मौजूद प्लांट में बनाया जा सकता है मेड इन इंडिया इस विदेशी बाइक का बाइक प्रेमियों को इंतजार है, देखते है ये मार्केट में क्या रिस्पॉन्स देती है|
VIDEO: देखिये बॉलीवुड की DRUNK पार्टी वीडियो हुआ LEAKED
आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और FACEBOOK पर PAGE LIKE कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE