हैदराबाद। अमरीका की यूएम मोटरसाइकिल्स और उसकी भारतीय सहयोगी लोहिया आटो फरवरी में नई दिल्ली में होने वाली वाहन प्रदर्शनी के दौरान ‘क्रूजर बाइक’ पेश करेगी।
लोहिया आटो इंडस्ट्रीज के सीईओ आयुष लोहिया ने कहा कि पहला क्रूजर उत्पाद फरवरी 2016 में वाहन प्रदर्शनी में पेश किया जाएगा।
यूएम मोटरसाइकिल्स और लोहिया आटो ने मोटरसाइकिल क्रूजर और बाइक 300 और 500 सीसी की समेत नए उत्पादों के विनिर्माण के लिए पिछले साल सितंबर में संयुक्त उद्यम बनाया। संयुक्त उद्यम में दोनों कंपनियों की हिस्सेदारी बराबर-बराबर है।
कारोबार विस्तार के लिए संयुक्त उद्यम इकाई 100 करोड़ रुपए क निवेश कर रही है। कंपनी के उत्तराखंड में काशीपुर कारखाने का उपयोग संयुक्त उद्यम इकाई कर रही है। इस कारखाने की साल में एक से दो लाख दोपहिया वाहन तथा 40,000 तिपहिया वाहन बनाने की क्षमता है।