Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
खंभे से टकराई अनियंत्रित बस, बिजली हुई गुल – Sabguru News
Home Breaking खंभे से टकराई अनियंत्रित बस, बिजली हुई गुल

खंभे से टकराई अनियंत्रित बस, बिजली हुई गुल

0
खंभे से टकराई अनियंत्रित बस, बिजली हुई गुल
Sirohi में खम्भे टकरायी बस

 

Damaged poles at bhatakada circle In sirohi
Damaged poles at bhatakada circle In sirohi

सबगुरु- न्यूज़-सिरोही। भाटकड़ा चौराहे के वास मंगलवार को अल सुबह एक बीएस अनियंत्रित होकर खंभे से टकरा गई। इसके बाद शहर में विद्युत व्यवस्था बाधित हो गयी। जो क़रीब पाँच-छह घंटे की मशक़्क़त   पौने दस बजे तक बहाल हुई lएक निजी बस के सवेरे खंभे से टकराने से खंभा टूट गया। इससे शहर की विद्युत् व्यवस्था बढ़ी हो गयी। डिस्कोम एईएन आईडी चारण ने बताया कि खंभे के टूटने के बाद विद्युत व्यवस्था बहाल करने के लिए उसे दुरुस्त करने का काम त्वरित गति से शुरू कर दिया गया है।

इस मार्ग पर वाहनों के तेज गति से विद्युत खंभो से टकराने से विद्युत् पोल और विद्युत लाइने क्षतिग्रस्त होने की समस्या आती रहती है। जिससे नया खंभा लगाने और टूटी हुई लाइन जोड़ने में समय और धन दोनों की बर्बादी होती है।