Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
डॉन से नेता बने अरुण गवली नागपुर जेल से पैरोल पर छूटे – Sabguru News
Home Headlines डॉन से नेता बने अरुण गवली नागपुर जेल से पैरोल पर छूटे

डॉन से नेता बने अरुण गवली नागपुर जेल से पैरोल पर छूटे

0
डॉन से नेता बने अरुण गवली नागपुर जेल से पैरोल पर छूटे
Underworld Don-turned-politician Arun Gawli comes out of Nagpur jail on parole

Underworld Don-turned-politician Arun Gawli comes out of Nagpur jail on parole

मुंबई। कुख्यात माफिया डान से नेता बने अरुण गवली को शुक्रवार को नागपुर जेल से पैरोल पर छोड़ा गया। पंद्रह दिन के बाद अरुण गवली को फिर से जेल में जाना पड़ेगा।

अरुण गवली उर्फ डैडी को शिवसेना नगरसेवक कमलाकर जामसंडेकर की हत्या के मामले में सजा सुनाई गई है। इसलिए वह इस समय नागपुर जेल में सजा भुगत रहे हैं।

अरुण गवली की पत्नी आशा गवली का 25 अक्टूबर को ऑपरेशन होने वाला है। उन्होंने जेल प्रशासन के पास पंद्रह दिन की पैरोल छुट्टी के लिए आवेदन किया था। लेकिन जेल प्रशासन ने उनकी अर्जी को खारिज कर दिया था।

बाद में अरुण गवली ने हाईकोर्ट में पैरोल के लिए आवेदन किया, जहां से उन्हे 13 दिन का पैरोल मंजूर हुआ है। उसी के तहत शुक्रवार दोपहर में अरुण गवली जेल से छूट सके हैं।