नई दिल्ली। बजट में तंबाकू उत्पादों पर कर बढ़ा देने से अब उनका सेवन करने वालों की जेब ज्यादा ढीली होगी। मोबाइल फोन भी महंगे हो जाएंगे पर ऑनलाइन रेल टिकट बुकिंग और डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए पीओएस मशीनें सस्ती हो जाएंगी।
केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने तंबाकू उत्पादों का सेवन करने वालों को निरूत्साहित करने के लिए कर बढ़ा दिया है। इससे सिगरेट, पान मसाला, सिगार, चिरूट, बीड़ी, चबाने वाले तंबाकू महंगे हो जाएंगे।
इसके अलावा एलईडी लैंप बनाने के पुर्जे, तले-भुने नमकीन काजू, एल्मुनियम ऑप्टिकल फाइबर बनाने में इस्तेमाल होने वाले पॉलीमर चढ़े एमएस टेप, चांदी के सिक्के और पदक तथा मोबाइल बनाने में काम आने वाला प्रिंटेड सर्किट बोर्ड शामिल है।
बजट में जो वस्तुएं सस्ती होंगी वह हैं सौर पैनलों में लगने वाले ग्लास, बिजली पैदा करने वाली प्रणाली में ईंधन बैटरी, हवा से चलने वाले ऊर्जा जनरेटर, चमड़े की वस्तुएं बनाने में काम आने वाला चमड़ा शोधन वनस्पति अर्क, पी ओ एस मशीन कार्ड, अंगुली की छाप पड़ने वाले उपकरण तथा रक्षा सेवाओं के लिए सामूहिक बीमा शामिल है।
https://www.sabguru.com/union-budget-2017-18-real-estate-sector-lauds-boost-affordable-housing/
https://www.sabguru.com/union-budget-2017-18-100-penalty-cash-transaction-rs-3-lakh/
https://www.sabguru.com/union-budget-2017-18-only-3-70-crore-income-tax-payers-in-country/
https://www.sabguru.com/union-budget-2017-18-no-service-charge-rail-e-ticket-1-april/
https://www.sabguru.com/union-budget-2017-18-rs-1-lakh-31-thousand-crore-railway/
https://www.sabguru.com/union-budget-2017-18-live/