जयपुर। केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमन ने पांचवा राष्ट्रीय डिजाइनिंग संस्थान राजस्थान में खोलने की घोषणा की है।
उन्होंने संस्थान के लिए जगह चयन की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर छोड़ी है। इससे पहले केन्द्र सरकार ने देश में चार स्थानों पर डिजाइनिंग संस्थान खोलने का ऐलान किया था।
सीतारमन शुक्रवार को रिसर्जेंट राजस्थान समिट के आखिरी दिन देश- विदेश से आए निवेशकों को संबोधित कर रही थी। समिट का आज समापन हो गया है।
केन्द्रीय लघु एवं सुक्ष्म उद्योग मंत्री कलराज मिश्र ने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को केन्द्र की ओर से पूरा सहयोग का भरोसा दिलाया।
राज्य सरकार ने समिट के आखिरी दिन लघु एवं मध्यम उद्योगपतियों को प्रोत्साहित करने के लिए एमएसएमर्इ पॉलिसी जारी कर दी। यह पॉलिसी लघु एवं मध्यम उद्यमियों को बढावा देने के लिये जारी की गई हैं।
जिसमें सरकार प्रदेश में लघु और मध्यम उद्योग लगाने के लिए उद्यमियों को सस्ती दरो पर लोन उपलब्ध करवाएगी। नर्इ नीति में पर्यावरण मित्र उद्योगों को बढावा देने की बात कही गर्इ है।
समिट में टाटा समूह के चेयरमैन साइरस पी. मिस्त्री, महिंद्रा एंड महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा, वेदांता समूह के अनिल अग्रवाल, गोदरेज के आदी गोदरेज, अडाणी समूह के गौतम अडाणी, बिड़ला ग्रुप के कुमार मंगलम बिड़ला, रिलायंस समूह के अनिल अंबानी, हीरो मोटोकॉर्प के पवन मुंजाल, कोटक महिंद्रा बैंक के चेयरमैन उदय कोटक समेत कई उद्योगपतियों ने भाग लिया।