Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
राजस्थान में बनेगी महाराणा प्रताप इंडिया रिजर्व बटालियन - Sabguru News
Home Breaking राजस्थान में बनेगी महाराणा प्रताप इंडिया रिजर्व बटालियन

राजस्थान में बनेगी महाराणा प्रताप इंडिया रिजर्व बटालियन

0
राजस्थान में बनेगी महाराणा प्रताप इंडिया रिजर्व बटालियन
union home minister rajnath singh announces new indian Reserve Battalion named after Maharana Pratap
union home minister rajnath singh announces new indian Reserve Battalion named after Maharana Pratap
union home minister rajnath singh announces new indian Reserve Battalion named after Maharana Pratap

जयपुर/उदयपुर। केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मुख्यमंत्री के आग्रह पर राजस्थान में महाराणा प्रताप के नाम पर नई इंडिया रिजर्व बटालियन स्थापित करने की घोषणा की।

उन्होंने राजे के अनुरोध पर ही जोधपुर के सरदार पटेल पुलिस विश्वविद्यालय में ग्लोबल सेन्टर फॉर काउंटर टेरेरिज्म की स्थापना तथा पुलिस आधुनिकीकरण के कार्य को गति देने की घोषणा की।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री राजे ने राजस्थान के विकास को नये आयाम देने की जो कोशिश की है, उसकी जितनी सराहना की जाए उतनी कम है।

इतिहास से नहीं मिटने देंगे महाराणा का नाम

केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि महाराणा प्रताप ने त्याग और बलिदान के साथ अपने शासन और सम्मान को सुरक्षित रखा और कभी भी मुगलों के आगे नहीं झुके। उन्होंने आश्वस्त किया कि भारत सरकार महाराणा प्रताप के योगदान को इतिहास में कभी भी कम नहीं होने देगी।

हमारा प्रयास रहेगा कि लोगों की जुबां और स्मृति से महाराणा प्रताप के शौर्य, पराक्रम और स्वाभिमान की गाथा कभी नहीं मिट सके।

उन्होंने इस बात पर बल दिया कि इतिहासकारों द्वारा महाराणा प्रताप के जीवन का सही मूल्यांकन किया जाना चाहिए। क्योंकि उन्होंने अपने त्याग से महानता के उच्च आदर्श स्थापित किए हैं।