Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
स्मृति ईरानी पहुँची अमेठी, रेलवे अंडर पास बनवाने का आश्वासन – Sabguru News
Home India City News स्मृति ईरानी पहुँची अमेठी, रेलवे अंडर पास बनवाने का आश्वासन

स्मृति ईरानी पहुँची अमेठी, रेलवे अंडर पास बनवाने का आश्वासन

0
स्मृति ईरानी पहुँची अमेठी, रेलवे अंडर पास बनवाने का आश्वासन
Union HRD minister smriti irani second visit of amethi
Union HRD minister smriti irani second visit of amethi
Union HRD minister smriti irani second visit of amethi

लखनऊ/अमेठी। केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी एक दिवसीए दौरे के तहत रविवार को अमेठी पहुँची। एक महीने के अन्दर स्मृति ईरानी का यह दूसरा अमेठी दौरा है।

स्मृति यहां दो जगह पौधारोपण कार्यक्रम में हिस्सा ले रही हैं। इस दौरान खुशहाली संस्था की ओर से चयनित जिले के ग्रामीणों को 50 हजार पौधे बांटे गए।
स्मृति लखनऊ से सड़क रास्ते अमेठी जा रही थी। इस दौरान बासमती में लोगों ने स्मृति ईरानी का काफिला रोक लिया और यहां रेलवे अंडर पास बनवा देने की मांग की। केंद्रीय मंत्री स्मृति ने उन्हें आश्वासन देते हुए कहा कि वह इस मामले में रेलवे मिनिस्ट्री से बात करेंगी। शिक्षामित्रों के मामले में उन्होंने पत्रकारों से कहा कि ये मसला काफी संजीदा है। इसपर राज्य सरकार को विचार करना चाहिए। शिक्षामित्रों के साथ न्याय होना चाहिए।

भाजपा के जिला अध्यक्ष दुर्गेश तिवारी ने बताया कि स्मृति ईरानी आज अमेठी के गूंगवाज महिला डिग्री कॉलेज और गौरीगंज के गुरुकुल ज्ञान अकादमी में विकास मित्र और ग्राम मित्र योजना के तहत पौधारोपण कार्यक्रम में हिस्सा ले रही हैं।
गौरतलब हो कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पिछले महीने 23 अगस्त को भी अमेठी आईं थीं। उन्होंने लोगों की शिकायतें सुनीं और उन्हें दूर करने का भरोसा दिलाया। ईरानी ने कुछ लोगों की आर्थिक मदद भी की। वह लगातार अमेठी में सक्रिय हैं। जानकार इसे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के गढ़ में स्मृति द्वारा अपनी जमीन मजबूत करने की कोशिश के तौर पर देख रहे हैं।