Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
हुबली : मेनका गांधी ने किया महावीर लिंब सेंटर का दौरा - Sabguru News
Home India City News हुबली : मेनका गांधी ने किया महावीर लिंब सेंटर का दौरा

हुबली : मेनका गांधी ने किया महावीर लिंब सेंटर का दौरा

0
हुबली : मेनका गांधी ने किया महावीर लिंब सेंटर का दौरा
Union Minister Maneka Gandhi visited the Mahaveer limb center in Hubli
Union Minister Maneka Gandhi visited the Mahaveer limb center in Hubli
Union Minister Maneka Gandhi visited the Mahaveer limb center in Hubli

हुबली। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने अपने हुबली प्रवास के दौरान शुक्रवार को किम्स स्थित आल इंडिया जैन युथ फेडरेशन द्वारा संचालित महावीर लिंब का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने 5 विकलांगो को भी कृत्रिम पाव लगाए।

उन्होंने लिंब सेंटर के अध्यक्ष महेंद्र सिंघी से चर्चा करते हुए उन्होंने पूछा की पिछले कई वर्षों से पोलियो उन्मूलन के लिए सरकार के द्वारा पोलियो के टीके लगाए जा रहे हैं इससे इसमें कोई कमी आई है क्या तो सिंघी ने बताया की की इसमें कमी जरूर आई है। परन्तु अन्य बीमारियों और एक्सीडेंट की वजह से मरीजों को कृत्रिम पैर की जरुरत आती रहती है।

इस दौरान मेनका गांधी ने इस वर्ष महावीर लिंब सेंटर को कर्नाटक सरकार द्वारा सन्मानित किए जाने पर महेंद्र सिंघी को बधाई दी। मेनका गांधी ने बताया की जयपुर लिंब सेंटर के माध्यम से जो सेवाएं दी जा रही है वाकई में अनुकरणीय है इससे विकलांग को नया जन्म मिले जैसा होता है।

इस दौरान हुबली धारवाड़ महानगर पालिका मेयर अश्विनी मज्जागी, बीजेपी जिला अध्यक्ष लिंगराज पाटिल, पूर्व विधायक अशोक काटवे, लायंस क्लब हुबली परिवार के अध्यक्ष महावीर कुंदूर, संस्कार स्कूल कोषध्यक्ष सुधीर वोरा, जैन युवा संगठन कार्यदर्शी सुभाष डंक, उपस्थित थे।